6 साल के मासूम को पुलिस ने परिजनों से मिलाया, दी ये हिदायत

गाजियाबाद मसूरी इलाके के मिसल गढ़ी में 6 साल के गुम हुए बच्चे को चंद घंटों में ही पुलिस ने परिजनों को तलाश कर सुपुर्द कर दिया। दरअसल मधुबन बापूधाम इलाके से एक 6 वर्षीय मासूम बच्चा वंश पुत्र मनोज घूमता हुआ मिसल गढ़ी चौकी क्षेत्र में घूम रहा था, इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देकर बच्चे के परिजनों को तलाश करने की गुहार लगाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में चाइल्ड लाइन को फोन कर भी सूचना दी और बच्चे को थाने लाकर उसके परिजनों की तलाश कर रहे थे।

वहीं सोशल मीडिया के जरिए बच्चे के परिजनों को सूचना मिली और बच्चे के परिजन थाने पहुंचे और बच्चे की पहचान कर उन्होंने बताया कि वह घर से बाहर खेलते हुए गुम हो गया था। उनका 6 वर्षीय मासूम बच्चा घर से घूमता हुआ खो गया जिसकी गुमशुदगी उन्होंने मधुबन बापूधाम को दी थी । लिहाजा उन्हें सूचना मिली कि मसूरी पुलिस द्वारा बच्चे को अपने साथ थाने लाया गया है और सूचना के आधार पर परिजनों द्वारा थाने पहुंचकर बच्चे की पहचान की गई और पुलिस द्वारा बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों को हिदायत दी कि बच्चों का ख्याल रखा जाए। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से क्षेत्र में पुलिस के कार्य को सराहा जा रहा है । परिजनों द्वारा पुलिस की जमकर सराहना की गई।

LIVE TV