
देश भर में आए दिन प्रेम प्रसंग को लेकर अपराध का मामला सामने आ रहा है। इस तरह के मामलों को लेकर देश भर की सरकारें गंभीर नहीं दिखाई दे रही हैं।

अभी हाल ही में बिहार के रोहतास के चेनारी इलाके के सिंघपुर गांव में एक महिला पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर उस महिला को खंभे से बांधकर पिटाई करने वाला घृणित मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार तीन बच्चों की मां पर उसके पति ने घिनौना आरोप लगाया था। जब यह मामला थाने में पहुंचा तब थानाध्यक्ष के द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया गया।
उसके बाद जब दोनों पक्ष गांव पहुंचे तो वहां गांव वाले के सामने अधेड़ महिला के पति और उसके परिवार के लोग उसे एक बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई करने लगे।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए महिला के पति दीपक राम, ससुर शिवपूजन राम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले को लेकर एसपी आशीष भारती ने जनाकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली की एक महिला को खम्भे से बांधकर पीटा जा रहा है, पुलिस ने त्वरित मौके पर पहुंचकर महिला को मुक्त कराई और दोषियों पर कार्रावाई करते हुए दीपक राम, शिवपूजन राम, केदार राम, धीरेंद्र राम व नरेंद्र राम को गिरफ्तार की है। वहीं घटना से संबंधित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि रोहतास पुलिस महिलाओं के सुरक्षा हेतु कृतसंकल्पित है और इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।