दूसरी अंतरिक्ष प्रयोगशाला का प्रक्षेपण करेगा चीन

चीनबीजिंग। चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि देश की दूसरी अंतरिक्ष प्रयोगशाला तियांगओंग-2 को अंतरिक्ष में 15-20 सितंबर के बीच स्थापित किया जाएगा। 

कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, अंतरिक्ष प्रयोगशाला को जिकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में शुक्रवार को कैरियर रॉकेट से जोड़ा गया।

चीन का कमाल

अंतरिक्ष प्रयोगशाला को एसेंबलिंग सेंटर से लॉन्च पैड तक ले जाने में 90 मिनट का वक्त लगा।

बयान के मुताबिक, “लॉन्च पैड तक पहुंचना यह संकेत देता है कि तियांगओंग-2 मिशन के प्रक्षेपण की शुरुआत हो चुकी है।”

तियांगओंग-2 मानवयुक्त व मालवाहक अंतरिक्षयानों को ठहराने में सक्षम है और इसका इस्तेमाल परीक्षण प्रणाली, अंतरिक्ष यान में दोबारा ईंधन भरने तथा मध्यम अवधि तक यानों को ठहराने के लिए किया जाएगा।

चीन की पहली अंतरिक्ष प्रयोगशाला तियांगओंग-1 को सितंबर 2011 में प्रक्षेपित किया गया था, जिसकी आंकड़े भेजने की सेवा इस साल के शुरुआत में खत्म हो गई।

LIVE TV