इतने लाख छात्र यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में नहीं रहे शामिल, यहाँ देखें रिजल्ट

( माही )

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन काफी तेजी से हो रहा है। परीक्षा केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा कॉपियां चेकिंग के लिए भेजी जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं (Answer Sheet) की जाँच सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक की जा रही है। जानकारी के अनुसार ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे।

इस समय कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी हो रही हैं, जिसका आयोजन 4 मई तक किया जाएगा। बता दें कि परीक्षकों की उपस्थिति व मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं से जुड़ी जानकारी हर दिन विभागीय पोर्टल पर अपलोड की जाती है। उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए सभी शिक्षकों को जरूरी प्रशिक्षण पहले ही दे दिए गए थे। इसमें मूल्यांकन प्रपत्रों को भरने, परीक्षा कॉपियों को जांचते वक्त बरती जाने वाली सावधानियां व अवार्ड ब्लैंक के कॉलम को भरने की जानकारी शामिल थी।

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से लेकर 13 अप्रैल 2022 तक किया गया था। जिसमें कि कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा में कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से केवल 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से करीब 25,25,007 छात्र कक्षा 10वीं के थे। वहीं कक्षा 12वीं के करीब 22,50,742 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। छात्र अपने एडमिट कार्ड की मदद से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा।

LIVE TV