मृणाल ठाकुर ने शाहिद कपूर को बताया टैलेंटेड, जर्सी में उनके काम की हुई सराहना

(अराधना)

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’  ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है। फिल्म में शाहिद कपूर क्रिकेटर के किरदार में नजर आएंगे और मृणाल ठाकुर उनकी पत्नी विद्या का रोल प्ले कर रहीं है। फिल्म में पंकज कपूर शाहिद के कोच बने हुए है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों ने मिक्स रिएक्शन दिया है। इस बीच मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है। आइए आपको बताते है मृणाल ने शाहिद के बारे में क्या कुछ कहा है।

शाहिद कपूर हैं काफी टैलेंटेड मृणाल

अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी मृणाल की अदाकारी को लोगों ने काफी पसंद किया है। फिल्म जर्सी में मृणाल ने शाहिद की पत्नी का किरदार निभाया है। मृणाल ने शाहिद को काफी टैलेंटेड एक्टर बताया है। शाहिद अपने रोल को लेकर काफी फोकस्ड रहते हैं। वह अपने दिमाग में रोल एकदम क्लियर रखते हैं और मैंने यही उनसे सीखा है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होने शाहिद के परिवार के लगभग हर सदस्य के साथ काम कर चुकी है और सभी से उन्हें कुछ न कुछ सीखने को मिला है।

पंकज कपूर संग भी कर चुकी हैं काम

मृणाल कहती हैं, पंकज सर से मैंने सीखा है कि खुद को डायरेक्टर को सौंप देना चाहिए। इसके अलावा मैं फिल्म तूफान में सुप्रिया पाठक जी के साथ भी काम कर चुकी हैं। उनसे मैंने आंखों से एक्टिंग करना सीखा है। मृणाल एक्टर इशान खट्टर के साथ फिल्म पिप्पा में दिखाई देंगी। उनके अनुसार शाहिद कपूर और इशान को एक साथ किसी फिल्म में काम करना चाहिए।

टीवी से हुआ मृणाल के फिल्मी करियर की शुरुआत

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘लव सोनिया’ से फिल्मों में कदम रखा था। एक्ट्रेस फिल्म ‘तूफान’, ‘सुपर 30’, ‘बाटला हाउस’, ‘धमाका’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अब जर्सी में उनके काम को खूब सराहा जा रहा है।

LIVE TV