
(कोमल)
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके के कानावनी गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक झुग्गी में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयंकर लगी कि पास ही में गौशाला थी । आग गौशाला तक पहुंच गई और गौशाला में मौजूद पशुओं में भगदड़ मच गई। आग लगने की वजह से दर्जनों पशुओं की मौत का मामला भी सामने आया है। लिहाजा स्थानीय लोगों द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा।

दरअसल मामला इंदिरापुरम थाना इलाके के कानावनी गांव का है। जहां पर स्थित झुग्गी झोपड़ी में अचानक से आग लगने की वजह से भगदड़ मच गई। आग इतनी भयंकर लगी कि पास ही में गौशाला तक आग पहुंच गई और गौशाला में मौजूद पशुओं में भी भगदड़ मच गई। इसी बीच आग की चपेट में आकर कुछ पशु भी उस से झुलस गए और इस मामले की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा । करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया जाता कुछ पशुओं की मौत हो चुकी थी। और करीब 100 से अधिक झुग्गी झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले शख्स आग लगने से अपनी जान बचाकर घर से बाहर भागे। इसी बीच पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के कारणों का भी स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग किसी चिंगारी की वजह से लगने की आशंका है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वही मुख्यमंत्री योगी का अधिकारियों को सख्त आदेश है कि, पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के दिए निर्देश, प्रशासन को मौके पर पहुंचकर आकंलन के निर्देश।