IPL 2022 KKR vs MI: कमिंस ने खेली चमत्कारी पारी, मुंबई लगातार तीसरा मैच हारी
आईपीएल 2022 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस के तूफान में उड़ गई। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हुआ, जिसमें केकेआर ने 5 विकेट से जीत हासिल की। कमिंस ने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो कि आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी है। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 161 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर ने 4 ओवर पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। । कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत के हीरो रहे पैट कमिंस। हालांकि, पैट कमिंस ने इस बार गेंद नहीं बल्कि बल्ले से अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 56 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के निकले। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर 41 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
कमिंस ने जहां गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट लिए और थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी से जो धमाल मचाया उसने उसकी पूर्ति कर दी। दरअसल कमिंस ने केवल 15 गेंद पर नाबाद 56 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 6 छक्के लगाए। कमिंस की पारी के दम पर केकेआर ने यह मैच 5 विकेट से 4 ओवर पहले ही जीत ली। जीत के साथ ही केकेआर प्वाइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table) में पहले नंबर पर आ गई है। खास बात ये है कि केकेआर का रन रेट अब बढ़कर +1.102 हो गया है।
15वें ओवर तक कोलकाता ने पांच विकेट गंवाकर 127 रन बना लिए थे और पांच ओवर में 35 रन की जरूरत थी, पर कमिंस के मन में कुछ और ही था। 16वें ओवर में डेनियल सैम्स गेंदबाजी के लिए आए और इस ओवर में कमिंस ने 35 रन जड़ दिए। इस ओवर में उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया। इसके अलावा दो रन भागे और एक नो बॉल रहा। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर रहा।
जीत के साथ ही केकेआर प्वाइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table) में पहले नंबर पर आ गई है। खास बात ये है कि केकेआर का रन रेट अब बढ़कर +1.102 हो गया है। उसके चार मैचों के बाद तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम तीन में से तीनों मैच हारकर नौवें नंबर पर पहुंच गई है।