मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचे सीएम योगी, लघु त्रिकोण कर मां का लिया आशीर्वाद

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी रविवार को जनपद मिर्ज़ापुर में स्थित विंध्याचल धाम में पहुंचे, जहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। पूर्वी द्वार से मंदिर में प्रवेश कर वह माता के गर्भ गृह में पहुंचे। उन्होंने माता रानी का दर्शन पूजन कर नमन किया ।

धाम में विराजमान मां काली और सरस्वती का दर्शन करते हुए मंदिर की परिक्रमा भी की। पूजन अर्चना के बाद आयुक्त सभागार में होने वाले बैठक स्थगित कर दिया। सीएम योगी ने मां विंध्यवासिनी से प्रस्थान के दौरान मिर्जापुर मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र और जिलाधिकारी से सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का फीडबैक भी ली।

आपको बता दें कि मां विंध्यवासिनी धाम में योगी के पहुंचने के बाद वहां मौजूद लोगों ने सीएम का स्वागत डमरू और शंखनाद से किया। वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा देवी स्तुति का पाठ चल रहा था, उसी दौरान सीएम योगी ने मां के भव्य स्वरूप का दर्शन कर मत्था टेक कर मन्नत मांगी। इसके साथ ही विंध्यवासिनी धाम में ही स्थित लघु त्रिकोण पर विराजमान मां काली और सरस्वती का दर्शन पूजन किया।

CM योगी के धाम में पहुंचने पर तीर्थ पुरोहित पशुपति नाथ ने उन्हें दर्शन पूजन कराया। उन्होंने पूजन अर्चना के दौरान विभिन्न मंदिरों के बारे में अपने यजमान योगी आदित्यनाथ को जानकारी दी।

विलम्ब से मिर्जापुर आने के कारण आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक स्थगित कर योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से हैलीपेड के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र और जिलाधिकारी को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश भी दिया।

LIVE TV