
बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम ने अपने करियर में कई एक्शन फिल्मों में खतरनाक स्टंट्स किए हैं| उनकी हर फिल्म में एक्शन का भरपूर डोज़ मिलता है| एक इंटरव्यू में जॉन ने बताया था की जब वह Force 2 की शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान उनका घुटना टूट गया था, जिसके कारण उन्हें तीन सर्जरी करवानी पड़ी थी| उन्होंने बताया की उस इंजरी के कारण से उनके दाएं पैर में गैंगरीन की समस्या हो गई थी, इसलिए डॉक्टर्स एंपुटेट करना चाहते थे| खैर जॉन ने एंपुटेट करवाने से साफ़ इंकार कर दिया और मुंबई में अपने डॉक्टर से सेकंड ओपिनियन लिया|

एक्टर अभी ‘अटैक ‘ फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है, इसलिए अभी फिल्म में किये गए स्टंट्स के दौरान किसी भी इंजरी का खुलासा नहीं किया है|
हाल ही में रिलीज़ हुई जॉन की ‘अटैक’ एक्शन से भरपूर फिल्म है|फिल्म के क्रिटिक्स को ऑडियंस के द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है| इस फिल्म में जॉन एक सुपर सोल्जर का रोल प्ले करते हुए दिखेंगे|इस फिल्म में उनके अलावा जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी|
आपको बता दें कि इसके पहले John Abraham सत्यमेव जयते 2 में नज़र आ चुके है| यह फिल्म नवंबर 2021 में रिलीज़ होने के बाद से ही आलोचनओं से घिरने लगी थी|