Dysone Zone करेगा एयर प्यूरीफाई, कंपनी ने लॉन्च किया पहला अनोखा हेडफोन
(अराधना)
दुनिया की प्रमुख वैक्यूम क्लिनिंग कंपनी Dyson ने एक ऐसा हेडफोन लॉन्च किया है जो आपके आस-पास की हवा को प्यूरीफाई कर सकता है। इस हेडफोन का नाम Dyson Zone रखा गया है। यह दुनिया का पहला एयर प्यूरीफायर हेडफोन है। कंपनी का दावा है कि हेडफोन के इस्तेमाल से नाक और मुंह के पास फिल्टर की हवा का प्रवाह बढ़िया रहेगा। साथ ही इसमें न्वाइज कैंसिलेशन का ऑप्शन भी दिया गया है।
कंपनी के अनुसार Dyson Zone के रिसर्च में उन्हें छह साल का वक्त लगा। इसमें हाइ परफार्मेंस वाला फिल्टर लगा है। हेडफोन की कीमत की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है, हालांकि ग्लोबल मार्केट में इसे जल्द उतारा जाएगा।
Dyson Zone की क्या है खासियत
Dyson Zone के ईयरकप में दो मोटर लगाए हैं। ये दोनों मोटर मुंह और नाक तक साफ हवा पहुंचाते हैं। इसमें चार एयरप्यूरीफायर लो, मीडियम, हाई और ऑटो मोड मोड्स दिए गए हैं। कंपनी के दावे के मूताबिक जरूरत के हिसाब से मोड्स अपने आप बदलते भी रहते हैं। इसमें एयर प्यूरिफिकेशन के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक फिल्टर है। दावा है कि इसकी मदद से 99 फीसदी तक हवा फिल्टर हो जाता है। ये फिल्टर धूल से लेकर बैक्टीरिया तक को फिल्टर करने में सक्षम हैं।
इन फिल्टर को नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और ओजोन आदि को फिल्टर करने के लिए डिजाइन किया गया है। Dyson Zone को कंपनी के एप से कनेक्ट करके मोनिटर किया जा सकता है और डाटा हासिल किया जा सकता है।
हेडफोन में नीयोडियम ड्राइवर्स दिए गए हैं। Dyson Zone में ANC (एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन मोड्स) हैं जिनमें आइसोलेशन, कंजर्वेशन और ट्रांसपैरेंसी शामिल हैं। जिसमें आइसोलेशन ANC का सबसे टॉप मोड है। इसमें ऑडियो प्लेबैक मोड भी है। कंपनी का दावा है कि इस एयर प्यूरीफायर हेडफोन का इस्तेमाल करने से आपको फेस मास्क की जरूरत नहीं पड़ेगी।