प्रयागराज में समाजसेवी ने गरीब बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन साथ ही बच्चों को दिए रिटर्न गिफ्ट

(कोमल)

कहते हैं इंसान को सबसे ज्यादा खुशी उस समय मिलती है जब वह किसी की मदद करता है और खास उस समय मिलती है जब किसी मजलूम या फिर संकट में रह रहे लोगों को किसी के चमत्कार का इंतजार रहता है। इसी कड़ी में आज एक शख्स की मानवता की मिसाल देखने को मिली है । जिसमें शहर के रहने वाले पंकज रिजवानी ने अपने जन्मदिन को कुछ खास बनाने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसके अब चर्चे शहर भर में गूंज रहे हैं । पंकज रिज़वानी ने मलिन बस्ती में रहने वाले तकरीबन 40 से अधिक बच्चों को मलिन बस्ती से मैकडॉनल्ड ले जाकर केक कांटा और फिर मैकडॉनल्ड में बैठा करके उनको बर्गर ,पिज़्ज़ा ,खिलाया ।सभी बच्चों को पंकज कार और ई रिक्शा से ले गए साथ ही साथ पार्टी में मौजूद सभी बच्चों को रिटर्न गिफ्ट भी दिया गया ।

सभी बच्चों के चेहरे पर इस दौरान खास खुशी भी देखने को मिली क्योंकि बच्चों का कहना है कि वह पहली बार कार में बैठे हैं साथ ही साथ वह पहली बार ही मैकडॉनल्ड भी आए हैं। इन सभी बच्चों में कुछ बच्चे ऐसे भी मौजूद थे जो कैंसर से पीड़ित हैं। पंकज मैकडॉनल्ड जाने से पहले वह कमला नेहरू अस्पताल के कैंसर वार्ड भी गए जहां उन्होंने कैंसर से पीड़ित लोगों को गिफ्ट दिया और उनकी हौसला अफजाई की।  मलिन बस्ती से आए सभी बच्चे कभी भी मैकडॉनल्ड नहीं गए थे ना ही वह कभी कार में बैठे थे लेकिन आज उनकी यह खुशी बयां कर रही थी कि आज का दिन पंकज के लिए जितना खास है उसे कई गुना ज्यादा खास इन बच्चों के लिए भी रहा है। पंकज का कहना है कि वह हमेशा कुछ न कुछ खास अपने जन्मदिन के मौके पर करते रहते हैं साथ ही साथ आम दिनों में भी पंकज गरीबों के लिए मसीहा बनते हुए नजर आते हैं । पंकज का कहना है कि वह जब भी किसी की मदद करते हैं तो उनको वह खुशी और संतुष्टि मिलती है जितनी उनको भगवान में ध्यान लगाने से मिलती है।

LIVE TV