दिलीप कुमार
उत्तर प्रदेश के देवरिया-कुशीनगर से एमएलसी का चुनाव लड़ रहे सपा उम्मीदवार डॉ कफील खान के एक ट्वीट ने लखनऊ से लेकर देवरिया तक के स्वास्थ्य महकमे को झकझोर दिया है।

कुछ दिन पहले डॉ कफील खान एक घायल महिला का इलाज एम्बुलेन्स मे ही करने लगे। इलाज के दौरान कई दवाइयां और स्वास्थ्य उपकरण एम्बुलेंस से गायब थे। उस घटित घटना का एक विडियो क्लिप को डॉ कफिल ने ट्वीट कर स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत दुखी हूं, कल जिनको गोरखपुर रेफ़र किया था, उनका इंतकाल हो गया। मिश्रा जी की मां जिस 108 एम्बुलेंस से लायी गयी थीं, उसका ऑक्सिजन सिलेंडर ख़ाली था। सदर हॉस्पिटल देवरिया में अंबु बैग, लेरिंगोस्कोप, ईटी ट्यूब जैसे उपकरण और जीवन रक्षक जैसी औषधियां इत्यादि उपलब्ध नहीं था। मिश्रा जी की मां का भी देहांत हो गया।
सेवा से बर्खास्त हो चुके डॉ कफील खान जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी पहुंचे जहां उन्होंने उस मरीज की जान बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन स्वास्थ्य उपकरणों और दवाइयों के अभाव में महिला की मौत हो गई।
इस बात की जानकारी डॉ कफिल ने ट्विटर के माध्यम से शासन-प्रशासन को दी।मामला संज्ञान में आते ही लखनऊ से लेकर देवरिया तक हड़कंप मच गया। वहीं, देवरिया जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों से पूछताछ शुरु हो गई।
बता दें कि इस पूरे प्रकरण को स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन दबाने में जुटा है, लेकिन डीएम आशुतोष निरंजन ने इस पूरे प्रकरण पर त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है और जांच के बाद ठोस कार्रवाई करने की बात कही है।