फिरोजाबाद हाईवे पर चलती ट्रक में लगी आग, चालक की सूझ-बूझ से बची जान

(अराधना)

बुधवार की सुबह फिरोजाबाद हाईवे पर आगरा नगर निगम के ट्रक में आग लग गई। कुछ ही पलों में ट्रक आग का गोला बन गया। इस दौरान करीब 30 मिनट तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

सूचना के मुताबिक हादसा आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे के पास फिरोजाबाद हाईवे पर सुबह तकरीबन 10.30 बजे हुआ। आगरा नगर निगम का ट्रक कचरा लेकर कुबेरपुर स्थित लैंडफिल साइट पर जा रहा था। इससे पहले ही यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि चालक ने अपने सूझ-बूझ से ट्रक रोका और कूद गया। देखते ही देखते लपटों ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।

केबिन में चिंगारी निकलने से लगी आग
ट्रक में कूड़ा भरा होने के कारण भयंकर लपटें उठ रही थीं। लोगों को डर था कि कहीं ट्रक में धमाका न हो जाए। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण केबिन से निकलती चिंगारी बताया जा रहा है।

LIVE TV