डिप्टी सीएम के पद से डॉ. दिनेश शर्मा को हटाए जानें कि है प्रबल संभावना, कैबिनेट में इन नए चेहरों को मिल सकता है मौका

बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दोबारा सरकार बनाने के लिए मंत्रीमंडल का गठन करनें जा रही है। सुत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बार डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को बनाने के बाजय किसी नए ब्राह्मण चेहरे की तलाश कर रही है।

ऐसे में डिप्टी सिएम के पद पर कई दिग्गज नेताओं की नजरें टिकी हुई है। बीजेपी की नीतियों के मुताबिक अगर देखा जाए तो डिप्टी सीएम की रेस में बतौर ब्राह्मण चेहरे के रूप में लक्ष्मीकांत बाजपेयी, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक आगे हैं। इन दोनों नेताओं में से किसी एक इस बार डिप्टी सीएम बनाए जाने की ज्यादा संभावना है।

लक्ष्मीकांत बाजपेयी मौजूदा समय में बीजेपी के ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन हैं। पार्टी में 16 ऐसे विधायक हैं, जो दूसरे दल से आए हैं। इन विधायकों को बीजेपी में शामिल कराने में मुख्य भुमिका लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने निभाई थी। हालांकि कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बीजेपी आरएसएस से किसी नए ब्राह्मण चेहरे की तलाश कर रही।

उधर मंत्रीमंडल में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य, सरोजिनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह, कन्नौज से विधायक असीम अरूण, कुशीनगर से विधायक शलभमणि त्रिपाठी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, रायबरेली से विधायक अदिति सिंह , फर्रूखाबाद सदर से विधायक मेजर सुनिल द्विवेदी को मंत्रीमंडल में शामिल करने की ज्यादा संभावना है। इसी के साथ बीजेपी अपना दल से दो नाम और निषाद पार्टी से एक नाम मंत्रीमंडल में शामिल कर सकती है।

LIVE TV