सपा गठबंधन के हार पर बोले शिवपाल, कह दी ऐसी बात

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सपा गठबंधन की करारी हार को लेकर पहली बार शिवपाल यादव ने खुलकर बोला। प्रगतशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बताया कि जमीनीं स्तर पर सपा के पक्ष में अच्छा माहौल था।

उन्होंने अपने हार को स्वीकार करते हुए कहा कि कहीं न कहीं कुछ खामियां जरूर रह गई हैं, जिसे दूर करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम लोग हार के कारणों का समीक्षा करेंगे और जो खामियां रह गईं हैं, उन्हें दूर करेंगे।

आपको बता दें कि शनिवार को अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने सपा के करारी हार को लेकर कई बड़ी बातें बताईं। उन्होंने सपा गठबंधन की हार के लिए पार्टी संगठन के रवैये पर सवाल उठाया और पार्टी से हुई गलतियों को बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति हमारा स्नेह है, संगठन को लेकर खामियां रह जाती हैं। हम सब इन कारणों को दूर करेंगे और जो खामियां रह गईं हैं उन्हें सूधारने की पूरी कोशिश करेंगे।

वहीं समाजवादी पार्टी के लिए बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है और विपक्ष मजबूती के साथ जीता है। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल संगठन को दुरूस्त करने की जरूरत है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार बहुत था।

उन्होंने कहा कि जनता के प्रति हमारा स्नेह है और इसलिए हम बैठने वाले नहीं हैं,जनता के बीच जाते रहेंगे और संगठन के लिए जो भी मुझे जिम्मेदारी मिलेगी,मैं उसे पूरा करूंगा।

गौरतलब है कि शिवपाल पीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, लेकिन वो सपा के संगठनात्म रवैये पर सुधार करने कि बात कर रहे थे। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि भविष्य में शिवपाल अपने पार्टी का विलय सपा में कर सकते हैं।

LIVE TV