
( विशाल मिश्रा )
भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा सरकार समय-समय पर अपने नागरिकों के हित के लिए तथा इनकी जरुरतों को पूरा करने के लिए कई तरह कि योजनाएं चलाती हैं वर्तमान समय में देश में रोजगार, राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक मदद देने जैसी कई तरह की योजनांए सरकार चला रही है। ऐसे ही केंद्र सरकार एक योजना श्रम मंत्रालय के द्वारा आईकॉनिक वीक की शुरुआत की गई है।

इसके तहत एक स्कीम ‘डोनेट ए पेंशन’ शुरु की गई है। इसकी शुरुआत केंद्रिय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में की। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए ई-श्रम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई है।
बात अगर इस आईकॉनिक वीक योजना की करें, तो इसमें 18 से 40 साल की उम्र वाले वो लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे है,रजिस्ट्रेशन कराते है।साथ में 660 से लेकर 2400 रुपये तक जमा कराते हैं, तो उनको उनके आयु वर्ग के हिसाब से 60 साल बाद 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगा।