मेटावर्स से लैस HTC फोन की जल्द होगी वापसी, जानिए क्या है फीचर्स ?

एचटीसी स्मार्टफोन सेगमेंट में एक जाना-माना ब्रांड हुआ करता था| जब ताइवान की कंपनी ने अपने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में गिरावट देखी तो अपना सारा ध्यान VR इंडस्ट्री में पूर्ण रूप से स्थानांतरित कर दिया| एचटीसी तब से स्मार्टफोन इंडस्ट्री बाजार में केवल लो-एंड एण्ड ल मिड-बजेट्स स्मार्टफोन को ही जारी व लॉन्च कर रहा है| आने वाले दिनों में यह बदल सकता है| क्योंकि एचटीसी ने मेटावर्स के साथ मिलकर वीआर सुविधाओं से परिपूर्ण एक नया फ्लैग्शिप एंड्रॉइड स्मार्टफोन बाजार में लाने की तैयारी कर ली है|

MWC 2022 में, HTC Vive Asia-Pacific GM Charles Huang में स्थित प्रकाशन DigiTimes Asia से बात करते वक्त कहा है की अप्रैल में एक नया हाई-एंड स्मार्टफोन को बाजार में जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहे है| हालांकि हुआंग ने लॉन्च के डेट से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने यह कहा है की हम ऐसे वीआर सुविधाओं के साथ आएंगे जिससे मेटावर्स के कामों में मदद हो सके| हालांकि यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की एचटीसी स्मार्टफोन में सभी कार्यों को कैसे करने और कौन सी विशेषताओं को लागू करने की क्षमता रखता है।

एचटीसी का स्मार्टफोन इंडस्ट्री में फिर से वापसी करने का मतलब यह हो सकता है की कंपनी गेमिंग इंडस्ट्री में वापस आने को कमर कस रही हो, जिसमें एप्पल, सैमसंग जैसी विभिन्न चीनी कॉम्पनियों का दबदबा पहले से बना हुआ है| यह उलेखनीयें है की वीआर सुविधाओं की जानकारी देने के आलवा एचटीसी ने अभी अपने किसी भी आगामी स्मार्टफोन के लॉन्च तिथि से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी हैं| इसलिए हमें ना तो प्रोसेसर, मेमोरी या किसी अन्य फीचर्स की कोई भी जानकारी पूर्ण नहीं मिली हैं| हमे यह भी नहीं पता की फोन किसी विशिष्ट क्षेत्र के लिए होगा या भारत सहित विश्व स्तर पर उपलब्द होगा|

हालांकि, आने वाले दिनों में एचटीसी के आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च तिथि और इससे अधिक जानकारी के बारे में आने की संभावना है| यह देखा जाना बाकी है कि एचटीसी का आगामी ‘मेटावर्स फोन’ लीक से हटकर क्या पेश करेगा और यह स्मार्टफोन बाजार में आधुनिक फ्लैगशिप के खिलाफ कैसे प्रतिस्पर्धा करेगा|

LIVE TV