स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, कहा- इस बार योगी के खिलाफ लहर

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव चल रहा है। सभी राजनीतिक दल सत्ता में आने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक विश्लषकों में भी अलग अलग राय देखने को मिल रहा है। कुछ लोगों का मानन है कि बीजेपी रीपीट करेगी और कुछ लोगों मानना है कि इस बार सपा सरकार बनाएगी। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या ने दावा किया कि इस बार योगी के खिलाफ लहर है।

आपको बता दें कि यूपी चूनाव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी से छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। स्वामी प्रसाद मौर्य सपा के टिकट से कुशीनगर की फ़ाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या ने दावा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मेरे सपा में चले जाने से बीजेपी को बहुत नुक़सान हुआ है। ये चुनाव 80 बनाम 20 नहीं बल्कि 85 बनाम 15 का है। 85 में दलित, पिछड़े लोग आते हैं। बीजेपी सरकार में इनके अधिकार मारने का काम हुआ है और 15 में भी लोग बटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में योगी के खिलाफ लहर है। सभी चरणों में अखिलेश यादव योगी को हरा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में पांच चरणों तक चुनाव सपन्न हो चुका है। अभी दो चरण के चुनाव होने हैं। 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होना है। इस बार चुनावी मैदान में रूलींग पार्टी बीजेपी के अलांवा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा और आप उतरे हैं। लेकिन चुनावी मुकाबला दो ही पार्टी में देखी जा रही है।

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर के बाजाय फाजिल नगर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। तथाकथित रूप से यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह से डरकर सीट बदल दी। फरवरी में उन्होंने बताया था कि मै पडरौना की जनता का बहुत शुक्रगुजार हूं। मै किसी से डरता नहीं हूं। मुझे अखिलेश यादव ने कहा कि फाजिलनगर से लड़ना है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा था कि आरपीएन सिंह मेरे सामने कुछ नहीं है। सपा जिसे टिकट देगी, वो आरपीएन सिंह को हराएगा। बतादें कि पडरौना से स्वामी प्रसाद मौर्य तीन बार विधायक रह चुके हैं । दो बार सपा से और एक बार बीजेपी से विधायक रह चुके हैं।

LIVE TV