
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना। अगर आपको भी 26 और 27 जनवरी को ऑनलाइन कोई जरूरी काम है तो जान लें कुछ ज़रूरी बातें।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके बताया है कि बैंक का ऑनलाइन पोर्टल बंद रहेगा। बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि 26 फरवरी रात 11 बजे से 27 फरवरी सुबह 6 बजे तक बैंक का https://crcf.sbi.co. पोर्टल काम नहीं करेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का यह पोर्टल शिकायत / रिक्वेस्ट / इन्कवायरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो आप 26 फरवरी की रात से 27 तारीख की सुबह तक इन कामों को नहीं कर पाएंगे।
आपको बता दें अगर इस दौरान आपको शिकायत करनी है तो आप बैंक के टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक टोल फ्री नंबर 1800112211 / 18001234 / 18002100 का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन नंबरों पर आप अपनी शिकाय दर्ज करा सकते हैं। SBI ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में बताया है कि जरूरी मेंटिनेंस एक्टिविटी की वजह से पोर्टल की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं और परेशानी को दूर करने के लिए बैंक समय-समय पर अपनी सर्विसेज को अपग्रेड करता रहता है।