मुंबई| एक्टर विराफ फिरोज पटेल और बरखा बिष्ट ने टेलीविजन धारावाहिक नामकरण के लिए इंटीमेट सीन शूट किया।
यह भी पढ़ें; केजरीवाल और कन्हैया कुमार की तरह झूठे निकले अमिताभ बच्चन
स्टार प्लस के इस कार्यक्रम के लिए निर्माताओं ने ‘आज जाने की जिद ना करो’ गाने को फिर से बनाया है, वहीं मुख्य किरदारों ने इसके साथ पूरा न्याय किया है।
यह भी पढ़ें; कर्टनी कॉक्स ने 12 साल की बेटी से की फेमस एक्ट्रेस की तुलना
कार्यक्रम के सूत्रों ने बताया, “यह दृश्य कहानी के हिसाब से जरूरी था। यह दृश्य सारे मापकों को तोड़ते हुए एक शॉट में ही शूट कर लिया गया।”
नामकरण की कहानी
यह धारावाहिक 12 सितंबर से प्रसारित होने वाला है। इसकी कहानी 10 साल की अवनी के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्ममेकर महेश भट्ट जो विषय चुनते हैं,उसे वह नए दौर के हिसाब से देखते हैं।
महेश ने स्टार प्लस पर अपने सीरियल ‘नामकरण’ की कहानी का ताना-बाना भी इसी से जुड़ा हुआ चुना है।
उन्होंने पुरानी मान्यताओं को तोड़ते हुए,समाज के सामने कई सवाल रखे हैं। यह सीरियल 12 सितंबर से शुरू होगा।
खबरों के मुताबिक, सीरियल की स्टोरी महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ पर बेस्ड है। इस पर महेश बेहिचक बताते हैं, ‘कहा जा सकता है कि इस सीरियल की बुनियाद कहीं न कहीं मेरी आपबीती से जुड़ी है। लेकिन मेरी बायोग्राफी नहीं है।