सपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, जानें कौन कहाँ से है प्रत्याशी

अभिनव त्रिपाठी

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने एक और सूची जारी की जिसके अंतर्गत 10 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। समाजवादी पार्टी ने रुदौली विधानसभा से राजेन्द्र चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया जबकि बस्ती सदर से महेंद्र यादव को, महराजगंज के फरेंदा से परशुराम निषाद, तमकुहीराज से उदय नारायण गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है।

इसके अलावा इस लिस्ट में पार्टी ने कुशीनगर से राजेश प्रताप राव, देवरिया से पिंटू सैंथवार, बरहज से विजय रावत, मधुबन से सुधाकर सिंह, बैरिया से जय प्रकाश अंचल और सैयद राजा सीट से मनोज सिंह डब्लू को टिकट दिया गया है।

LIVE TV