उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को अपना मेगा प्रचार अभियान शुरु कर दिया है। पार्टी के प्रवक्ता के अनुसार पीएम मोदी के भी 4 कार्यक्रमों की अनुमति मिल गई है। जल्द ही प्रचार के कार्यक्रम तय किए जाएंगे।

प्रवक्ता सुरेश जोशी के अनुसार तीन फरवरी को जेपी नड्डा उत्तरकाशी और रामनगर में डोर-टू-डोर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ उन्होंने बताया कि बुधवार को पीएम मोदी आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। सभी 14 सांगठनिक जिलों के कार्यकर्ता एलईडी और डिजिटल स्क्रीन पर उसे सुनेंगे।
देहरादून में सुभाष रोड पर स्थित एक होटल में सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और अन्य लोग मौजूद रहकर पीएम का संबोधन सुनेंगे।