बसना नगर पंचायत अध्यक्ष के ऊपर शासकिय भूमि विक्रय आरोप लगा है। बसना के साईं बिहार कॉलोनी में 850 वर्ग फुट जमीन दो दुकान और मकान को आगेश्वरी दास के पास 1700000 रुपए में जमीन को बेचा। आगेश्वरी को स्वयं नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू की पत्नि ने जानकारी दी कि भूमि शासकिय है।

पीड़ितो को लगातार घर से निकालने कज धमकी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा दी ज रही है। डर कर पीड़िता ने एस डी एम सरायपाली से की मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील बसना में नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू के विरुद्ध अपराध दर्ज करने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा जांच उपरांत कारवाही की जाएगी।