छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़, एक नक्सली का मिला शव, मुठभेड़ जारी
(अमर सदाना)
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सड़क सुरक्षा पर निकले कोबरा बटालियन और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान और नक्सली आमने-सामने आ गए। मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया है. समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक रोड ओपनिंग पार्टी में तैनात जवानों और माओवादियों के बीच अभी भी एनकाउंटर जारी है अभी तक की जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। जिसका शव भी बरामद हुआ है, वहीं संभावना जताई जा रही है कि इस एनकाउंटर में कई नक्सलियों को मार गिराया गया है।
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवानों द्वारा कई नक्सलियों को मार गिराने में एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है एनकाउंटर चिंतलनार के तीमापुरम क्षेत्र में लगातार जारी है।