भूपेश बघेल ने यूपी चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट, कहा- योगी ने चलवाए बुल्डोजर, हम देंगे रोजगार

आगरा: छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी की योगी सरकार में 5 साल में सिर्फ बुल्डोजर और डंडे चले हैं। अब जनता बदलाव चाह रही है। कांग्रेस सत्ता में आने पर घोषण पत्र के सभी वादों को पूरा करेगी। युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और महंगाई कम होगी।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सीएम कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने आगरा पहुंचे थे। भूपेश बघेल ने यहां माथुर वैश्य भवन में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था की दुहाई देती है। कानून व्यवस्था बनाए रखना जिम्मेदारी है यह उपलब्धि नहीं है।

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शासकीय पद खाली पड़े हैं लेकिन प्रदेश सरकार भर्तियां नहीं निकाल पा रही है। भर्ती के लिए जो परीक्षाएं करवाई गई उसके पर्चे लीक हो जाते हैं। जो परिक्षाएं होती हैं उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाता। हिमाचल में कुछ सीटों पर जब भाजपा चुनाव हारी तो डीजल, पेट्रोल सस्ता कर दिया।

कांग्रेस के भर्ती विधान का किया जिक्र
भूपेश बघेल ने कांग्रेस के भर्ती विधान का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने उसके बाद ही 22 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही है। जब तक वह 5 साल सीएम रहे थे तब उन्होंने युवाओं को रोजगार नहीं दिया।

LIVE TV