UP Election:अपना दल की जारी हुई एक और लिस्ट, जानें किसे कहाँ से मिला टिकट
अभिनव त्रिपाठी
यूपी विधानसभा में लगातार प्रत्याशियों की सूची सभी पार्टियां जारी कर रही हैं। इसी बीच भाजपा सहयोगी अपना दल ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अंतर्गत उसने झांसी के मऊरानीपुर से पूर्व विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य को चुनावी समर में अपना प्रत्याशी बनाया है। यह पार्टी की तीसरी सूची है इस सूची के जारी होने के बाद अब तक आम आदमी पार्टी ने अपने पाँच प्रत्याशियों की घोषणा कर चुका है। अगर हम अपना दल की बात करें तो उसने अपना पहला प्रत्याशी रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से हैदर अली खान के रूप में उतारा जो कि 2014 के बाद भाजपा के किसी सहयोगी दल के रूप में घोषित हुए पहले मुस्लिम प्रत्याशी हैं ।
इसके अलावा अपना दल ने झांसी के माऊरानी से डॉक्टर रश्मि आर्य के अलावा कानपुर नगर की घाटमपुर सीट से सरोल कुरील, फरुर्खाबाद की कायमगंज सीट से डॉ. सुरभि, बहराइच की नानपारा सीट से राम निवास वर्मा और रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से हैदर अली खान को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि अपना दल को इस बार 19 सीटों पर चुनाव लड़ने को मिला है। वहीं पिछली बार यानी 2017 के विधानसभा में उसे 11 सीटें मिली हुई थी जिसमें उसने 9 सीटों पर विजय हासिल की थी।