मुझे नहीं है अपनी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर भरोसा-अब्दुल्ला आजम

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लगातार नेता एक दूसरे पे बयानबाजी करते हुए दिख रहें हैं। इसी बीच सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने एक बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा में लगे हुए पुलिस कर्मियों के ऊपर मुझे बिल्कुल भरोसा नहीं है। ये कभी भी हमें गोली मार सकते है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरा मालिक मेरी सुरक्षा करता है या फिर मेरे साथ हमेशा खड़े रहने वाले लोग करते हैं।

इसके अलावा अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा की ये पुलिस वाले जो मेरी सुरक्षा में लगाए गए हैं ये मेरी रेकी करते है। मुझे किसी भी सुरक्षा की जरूरत नहीं है मेरे चुनाव पर कोई भी जिक्र नहीं हो रहा है मेरा नामांकन भी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष है। जब तक उनका फैसला नहीं आ जाता है तब तक हमकों इंतजार करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो हमको चुनाव में हरा कर दिखाओ आपके साथ तो अधिकारी और दो-दो सरकारें है।

अब्दुल्ला आजम को है पर्चा खारिज होने का डर
आपको बता दें की सपा ने अब्दुल्ला आजम को रामपुर की स्वार विधान सभा से प्रत्याशी बनाया है। लेकिन उनको अपना पर्चा खारिज होने का भी डर सता रहा है इसलिए वो अपनी माँ तजीन फात्‍मा को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर स्वार सीट से नामांकन कराया है। ताकि अगर उनका का पर्चा खारिज भी हो जाए तो वो चुनाव लड़ सके। इस सीट से भाजपा ने अपने सहयोगी अपना दल के प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान के बेटे हैदर अली खान को मैदान में उतारा है। साथ ही साथ आपको बता दें की 2014 के बाद भगवा खेमे के किसी दल ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारने का दांव खेला है। इसके अलावा रामपुर सीट पर आजम खान और काजिम आली खान के बीच टक्कर होगी। आपको बता दें काफी समय से नवाब और आजम परिवार में बगावत चल रही है।

LIVE TV