
छात्र संगठन आइसा और नौजवान संगठन ने इनौस ने बिहार बंद का आह्वान किया है। यह बंद का आह्वान आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में धांधली और ग्रुप डी की परीक्षा में एक की जगह दो परीक्षाओं को लेने के खिलाफ किया गया है। वहीं संगठनों द्वारा रेलवे की ओऱ से जांच कमेटी बनाए जाने और ग्रुप डी की परीक्षा को स्थगित करने को झांसा बताया गया है।

आइसा-इनौस के नेताओं की मांग है कि रेलवे पुनः सात लाख संशोधित रिजल्ट प्रकाशित करे। उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि ग्रुप डी तक के लिए दो परिक्षाएं क्यों होंगी? इसको लेकर भी अभ्यर्थियों की मांग है कि पहले के नोटिफिकेशन के अनुसार केवल एक परीक्षा हो और दूसरे नोटिफिकेशन को रद्द किया जाए। कई संगठनों ने संयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि उठाए जा रहे सवालों पर कोई संदेह नहीं है। वहीं बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं का आंदोलन ऐसे समय पर है जब यूपी में चुनाव है। छात्रों का कहना है कि इसी के दबाव में सरकार व रेलवे की ओऱ से यह प्रस्ताव आय़ा है। चुनाव तक इस मामले को टालने की कोशिश की जा रही है।