COVID-19 Third Wave: IIT कानपुर के प्रोफेसर ने किया दावा, अगर सच हुआ तो यूपी को मिलेगी कोरोना से बड़ी राहत
अभिनव त्रिपाठी
पिछले 2 साल से पूरी दुनिया में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणतीय माडल के हिसाब से एक नया दावा करते हुए कहा कि अगर मेरा दावा सही होता है तो यूपी के लिए एक बहुत ही राहत देने वाली खबर होगी। आपको बात दें की आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर के अनुसार यूपी में कोरोना की तीसरी लहर 19 जनवरी यानी कल अपने पीक पर होगी जिसके बाद से कोरोना संक्रमण लगातार घटने लगेगा और मार्च तक यह वायरस खत्म हो सकता है ।
प्रो. अग्रवाल अपने गणितीय मॉडल के आधार पर इससे पहले भी कई आँकड़े पेश कर चुके है। जो लगभग सच साबित हुए है। उनके अनुसार यूपी में 19 जनवरी को कोरोना अपने चरम पर पर होगा। इस दिन लगभग 40 से 50 हजार तक संक्रमण मामले मिल सकते है। आपको बता दे की यूपी में प्रतिदिन लगभग सभी जिलों में तेजी से कोरोना वायरस के मामले मिल रहे है। साथ ही साथ उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा की कोरोना की तीसरी लहर का चरम पर होने का ग्राफ कुछ पहले हुआ है । सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि और राज्यों में भी कोरोना की तीसरी लहर अपने शीर्ष पर होगी । पूरे भारत में यह पीक वैल्यू 23 जनवरी को होने के आसार है।