आज रिहा हो सकते हैं अब्दुल्ला आजम, अभी जेल में ही रहेंगे आजम खान

सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम आज(शनिवार, 15 जनवरी 2022) को रिहा हो सकते हैं। अब्दुल्ला आजम और आजम खान दोनों ही 26 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं। अब्दुल्ला आजम के खिलाफ तकरीबन 43 मुकदमे दर्ज हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल्ला आजम को जमानत मिल चुकी है। उनकी रिहाई के परवाने भी संबंधित अदालतों से सीतापुर जेल भेजे जा चुके हैं।

अब्दुल्ला आजम के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो चुका है। हालांकि उनके पिता और रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान अभी भी सीतापुर जेल में ही रहेंगे। इसका कारण है कि आजम को अभी भी कुछ मुकदमों में जमानत नहीं मिल पाई है। लिहाजा अभी भी आजम खान को जेल में ही रहना होगा।

ज्ञात हो कि अब्दुल्ला आजम ने 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर की स्वार सीट से चुनाव लड़ा था। इसके बाद वह जीतकर विधायक भी बने थे। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली और सुना वेद मियां ने अब्दुल्ला आजम की उम्र को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम का निर्वाचन रद्द कर दिया था। मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है।

आजम की पत्नी को पहले ही मिल चुकी जमानत

26 फरवरी 2020 को आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने चल रहे मुकदमों को लेकर रामपुर की जिला अदालत में सरेंडर किया था। इसके बाद से अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल में बंद है। हालांकि तंजीम फातिमा पहले ही जमानत पाकर रिहा हो चुकी हैं। अब अब्दुल्ला आजम भी रिहा हो रहे हैं। ऐसे में अब सिर्फ रामपुर सांसद आजम खान ही सीतापुर जेल में रह जाएंगे।

LIVE TV