U19 WC: मेजबान वेस्टइंडीज को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने किया विजयी आगाज , श्रीलंका ने स्काटलैंड को हराया
अभिनव त्रिपाठी
अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) में आस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है । इस टूर्नामेंट का पहला मैच आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के मध्य खेला गया । जिसमें आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया । और अगर बात श्री लंका और स्काटलैंड की करे श्री लंका ने स्काटलैंड को 40 रनों से हराया । आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के मैच की बात की जाए तो पहले बैंटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 169 रन बनाकर आलआउट हो गई । जिसका पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम पारी के 45 वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाइ गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और मेजबान टीम को 40.1 ओवर में महज 169 रन पर ही समेट दिया । टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उसका ये फैसला गलत साबित हुआ । टीम ने अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को 12 रन के स्कोर पर खो दिया । और अंत में कप्तान अकीम औगुसते ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रिवाल्डो क्लार्क 42 गेंद पर 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 95 रनों की अहम साझेदारी की ।
राधाकृष्ण ने तोड़ी साझेदारी
अच्छे तरीके से बढ़ रही इन दोनों की साझेदारी भारतीय मूल के स्पिनर निवेथन राधाकृष्णा ने क्लार्क को आउट करके किया । इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी पूरी तरह से बिखर गई और टीम की तरफ से नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मैकेनी क्लाब ने 35 गेंदों में 29 रन की पारी खेलकर टीम को 169 के स्कोर तक पहुंचाया । आस्ट्रेलिया की तरफ से राधाकृष्णा, टॉम विटने और कूपर कोनॉले ने तीन – तीन विकेट चटकाए । इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की तरफ से टीग विली ने नाबाद 86 रनों की पारी खेकर टीम को जीत की दहलीज को पार कराया । इसके अलावा खेले गए दिन के एक अन्य मैच में श्रीलंकाई टीम ने स्काटलैंड की टीम को हराकर अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की ।