भारत का सपना टूटा, साउथ अफ्रीका 7 विकेट से हराया मुकाबला, सीरीज की अपने नाम
भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेज़बान टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। इस हार के साथ ही भारत का दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपना भी टूट गया।
बता दें कि इस निर्णायक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे मेज़बान टीम ने चौथे ही दिन सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। इस सीरीज़ में यह पीटरसन का तीसरा अर्धशतक रहा। पीटरसन ने 113 गेंदो की अपनी पारी में 10 चौके जड़े हैं।
मैच के तीसरे दिन भारत की बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। तीसरा दिन सिर्फ ऋषभ पंत के ही नाम रहा। यहीं करण था कि सिर्फ पंत शतक के दम पर टीम इंडिया 198 रन ही बना सकी और साउथ अफ्रीका के सामने 212 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन 2 विकेट खोकर ही 101 रन बनाकर जीत की बुनियाद रख दी थी। ऐसे में चौथे दिन भारत को गेंद से करिश्मे की जरूरत थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।