आजाद पार्टी के अध्यक्ष मिलने पहुंचे अखिलेश यादव से, यूपी की सियासत में उलटफेर की आशंका

यूपी विधान सभा चुनाव से पहले सियासत कुछ बदलती नजर आ रही है। यूपी के सातों चरणों की तारिखे घोषित होने के बाद योगी कैबिनेट के मंत्री और विधायक इस्तीफा दे रहे है। जिसके बाद वो सपा पार्टी में शामिल हुए। चुनाव से पहले यह सब होना योगी सरकार के लिए नुकसान साबित हो सकता है। दरअसल यूपी विधान सभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़े उलटफेर होने के संकेत मिल रहे हैं। आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद आज (शुक्रवार को) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया था कि वो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधान सभा चुनाव लड़ेंगे। जिस सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन करेंगे, उसी सीट पर चंद्रशेखर आजाद उन्हें चुनौती देंगे।

जान लें कि आजाद समाज पार्टी का दबदबा पश्चिमी यूपी के बिजनौर और सहारनपुर जिले में माना जाता है। जिला पंचायत के चुनाव में भी आजाद समाज पार्टी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। ऐसा माना जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद आज अखिलेश यादव से मिलकर समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा अयोध्या से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने के बारे में भी वो अखिलेश यादव से बात कर सकते हैं।

LIVE TV