स्वामी प्रसाद मौर्य से डिप्टी CM केशव मौर्य की अपील, कहा – बैठकर बात करें, जल्दबाजी न करें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में अब भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर उन्हें जल्दबाजी में निर्णय न लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं। उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते है।

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि सम्मान और स्वाभिमान मेरी पहली थाती है। दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगारों व लघु व मध्यम उद्यमियों पर सरकार का रवैया ठीक नहीं है। अत: इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाजपा से टिकट न मिलने के सवाल पर कहा कि हम जहां होते हैं, सरकार उसी की बनती है।

LIVE TV