डॉक्टरों ने ओमिक्रॉन के लक्षणों से संभल कर रहने की दी सलाह, जानिए पूरी वजह

कोरोना की तीसरी लहर देश के कई हिस्सों में दस्तक दे चुकी है। कोरोना का नया वैरिएंट भारत में भी तहलका मचा रहा है। यानी की कोरोना की तीसरी लहर भारत में भी आ चुकी है। ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले बेहद तेज़ी से फैल रहा है। डॉक्टरों ने ओमिक्रॉन के लक्षणों से संभल कर रहने की सलाह दी है। जबकि पिछले साल कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने पूरे देश में तबाही मचाई थी। चिंता की बात यह हैं कि इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों में ज्यादातर सर्दी जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं। लिहाजा शुरुआत में इसकी पहचान करने में काफी परेशानी हो रही है। लेकिन एक्सपर्ट की माने तो डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन में कुछ अलग लक्षण भी हैं, जो बेहद डरावने हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित होने के बाद मरीजों को शरीर में असहनीय दर्द का अनुभव हो रहा है। खास कर पीठ के निचले हिस्से में काफी ज्यादा दर्द होता है। नेशनल वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रॉन संक्रमण के दो नए लक्षण हैं जो अन्य सामान्य लक्षणों की तुलना में शरीर को अलग तरह से प्रभावित करते हैं। किंग्स कॉलेज लंदन में जेनेटिक एपिडेमियोलॉजी के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के मुताबिक, संक्रमण के शुरुआती चरणों में अब अधिक लोग उल्टी आने की शिकायत कर रहे हैं।

तो वहीं अगर ब्रिटेन, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के डेटा की बात करे तो ओमिक्रॉन के लक्षण को लेकर यह शुरुआती चेतावनी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीठ के निचले हिस्से में दर्द बाद में पूरे शरीर की मांसपेशियों फैल जाता है। मुंबई के विक्रोली की रहने वाली नम्रता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उसके लक्षण गले में खराश, ठंड लगना और बुखार के साथ शुरू हुए और एक दिन के भीतर, उसे अपने पैरों और पीठ में तेज दर्द हो रहा था। उसने कहा कि उसके शरीर की हर हड्डी में दर्द हो रहा था, तीसरे दिन तक उसका दर्द कम हो गया।

ZOE के एक कोविड अध्ययन के अनुसार, सबसे आम ओमाइक्रोन लक्षण हैं- गले में जलन, नाक का बहना, छींक आना, मांसपेशियों में दर्द, थकान, रात को पसीना आना एक अन्य सामान्य ओमिक्रॉन के लक्षण हैं।

LIVE TV