हिना की फोटोज देख फैंस हुए हैरान, पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित
अभिनेत्री हिना खान का पूरा परिवार इस वक्त कोरोना से संक्रमित है। हिना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी है। पोस्ट के साथ ही हिना ने फोटोज भी शेयर की हैं। वहीं हिना की फोटोज देख फैंस हैरान हैं। दरअसल, पूरे परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से हिना को घर पर हर समय मास्क लगाए रखना पड़ता है। जिसकी वजह से उनके चेहरे पर लाल निशान पड़ गए हैं। जिसकी तस्वीर भी हिना ने सोशल मीडिया साझा की है।

इन तस्वीरों को देखकर उनके प्रशंसक काफी परेशान हो गए हैं। हालांकि अभिनेत्री इस मुश्किल वक्त का डटकर सामना कर रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों को भी इंस्पायर करने की कोशिश की है।
हिना ने लिखा, “कड़वी सच्चाई: इन दिनों जीवन और इंस्टाग्राम दोनों ही अच्छे दृश्यों के साथ अच्छी तस्वीरों के बारे में हैं..लेकिन जब यह 2020×2 (2022) है तो मुझे लगता है कि वास्तविकता 2020 से दोगुनी खतरनाक है… जब परिवार में हर कोई कोरोना पॉजिटिव हो और आप घर में एकमात्र नेगेटिव हो, तो आपको 24×7 मास्क और सैनिटाइटर का इस्तेमाल करना पड़ता है। पूरे परिवार की देखभाल करनी पड़ती है….पीछे निशान होंगे .. ठीक वैसे ही जैसे अभी मेरे चेहरे पर हैं 24/7 मास्क पहनने की वजह से।”
अभिनेत्री आगे लिखती हैं, “लेकिन जैसा कि वे कहते हैं कि जब जीवन खुद को एक बाधा की तरह पेश करती है .. तो अपको एक निंजा योद्धा बनना पड़ता है .. या कम से कम कोशिश करनी पड़ती है … और यह पोस्ट आपको यह बताने के लिए है कि कोशिश करना काफी है …. आइए हम सब इसे फिर से लड़ने की कोशिश करें .. लड़ाई के निशान के साथ .. एक योद्धा की तरह … यह भी बीत जाएगा ।