
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका सम्मेलन तथा 754 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रतिमाह 500 रुपये व सहायिकाओं को 250 रुपये देने की घोषणा की है। आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी दोनों को ही 500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

ये यह प्रोत्साहन राशि 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक दी जाएगी। अभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 55 सौ रुपए व मिनी आंगनबाड़ी को 4250 रुपए व सहायिका को 2750 रुपए मिलता था। अब परफॉर्मेंस लिंक इंसेंटिव के साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्री को 8000 रुपये व मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री को 6500 और सहायिका को 4000 रुपये तक मानदेय मिल सकेगा।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अच्छी सफलता प्राप्त की। 2017 के पहले प्रदेश के अंदर पोषाहार की ज्यादातर शिकायतें आती थीं की खराब क्वालिटी का है या वितरण नहीं होता था। आज मष्तिष्क ज्वर पूरी तरह समाप्त हो चुका है। पूर्वी उत्तर प्रदेश मष्तिष्क ज्वर से मुक्त हो चुका है। जो कार्य 40 वर्षों में नहीं हो पाया वह हमारी सरकार ने मात्र चार वर्ष में किया।