अब कोरोना की दोनो डोज के बाद ही मिलेगा UAE में प्रवेश, नई गाइडलाइन जारी

पूरी दुनिया को अब ओमिक्रॉन का डर सता रहा है। ऐसे में पाबंदियां लगनी शुरू हो गई है। इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात ने अपने उन नागरिकों की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने अब तक कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक नहीं ली हैं। ये आदेश UAE में 10 जनवरी से लागू हो जाएगा।

इसके अलावा यूएई के नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया कि लोगों को विदेश यात्रा करने के लिए पूरी तरह वैक्सीनेटेड होने के बाद भी बूस्टर डोज लेने की आवश्यकता है। यात्रा करने योग्य होने के लिए बूस्टर डोज लेना आवश्यक है। हालांकि, यह प्रतिबंध चिकित्सा या मानवीय छूट वाले व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। 

इसी के साथ ही यूएई ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए RT- PCR टेस्ट भी अनिवार्य कर दिया है। नए आदेशानुसार, ब्राजील, भारत, बांग्लादेश, रूस और पाकिस्तान जैसे देशों से आने वाले यात्रियों को कोरोना रिपोर्ट के बाद ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा अन्य कुछ उड़ानों से आने वाले यात्रियों का भी रैंडम पीसीआर टेस्ट होगा। बता दें कि यूएई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2556 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कोरोना के कुल मामले 7,64,493 पहुंच गई।

LIVE TV