मुंबई में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर हुआ इतने फीसदी, हालात हो रहे बेकाबू

कोरोना वायरस संक्रमण जिस तरह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। उसी तरह से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रोजाना संक्रमित मामले बढ़ रहे है। यानी की कहा जा सकता है कि मुंबई में भी कोरोना वायरस संक्रमण फिर तेजी पकड़ रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले मुंबई में बेतहाशा बढ़ रहे हैं। यहां का पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है। इसके साथ ही वहां के हालात बेकाबू होते नजर आ रहे है। इन सबके बीच एक चौकाने वाला आकड़ा भी सामने आया है। मुंबई में कोविड 19 की रोजाना की पॉजिटिविटी रेट गुरुवार को तेजी से बढ़कर 7.67 फीसदी हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ इस स्थिति पर चिंता जता रहे हैं। उनका मानना है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तुलना में इस बार रोजाना के मामले अधिक आएंगे।

आपको बता दे कि गुरुवार को मुंबई में किए गए 46,337 कोरोना टेस्‍ट में से 3,555 सैंपल में कोरोना पाया गया है। जिसमें 7.92 फीसदी टेस्‍ट पर्सेंटेज रेट यानी टीपीआर दर्ज की गई है। किए गए कुल टेस्‍ट की तुलना में पाए गए पॉजिटिव मामलों की संख्या टीपीआर होती है। इसमें करीब 3 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी होना चिंताजनक स्थिति को दर्शा रहा है। बुधवार को टीपीआर 4.84 फीसदी थी। तब 51,843 कोरोना टेस्‍ट में से 2,510 सैंपल में ही कोरोना मिला था।

कोरोना वायरस संक्रमण के केस की संख्‍या की बात करें तो महाराष्‍ट्र में रोजाना आ रहे नए मामलों में मुंबई की ही सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी है। 30 दिसंबर को सामने आए आंकड़ों के अनुसार महाराष्‍ट्र में कोरोना के 5368 नए केस आए। इनमें मुंबई की हिस्‍सेदारी लगभग 66 फीसदी थी। वहीं कोविड 19 टास्‍क फोर्स के सदस्‍य डॉ. शशांक जोशी का कहना है कि यह देखते हुए कि 24 घंटे के भीतर मामले दोगुने हो रहे हैं, तो ऐसे में आशंका है कि कोरोना के मामले दूसरी लहर से भी ज्यादा बढ़ेंगे। हालांकि मृत्यु दर घटेगी और अस्पताल में भर्ती होना कम होगा।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 198 नए मामले सामने आए, जिनमें से 190 मामले अकेले मुंबई में दर्ज किए गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 450 मामले सामने आ चुके हैं। विभाग के मुताबिक, राज्य में सामने आए ओमिक्रॉन के 198 नए मामलों में से केवल 30 ने हाल में विदेश यात्रा की थी।

LIVE TV