यूपी के इन जिलों मे 8वीं तक के स्कूल कल से हो रहे बंद, जानें कब तक रहेगी छुट्टी

एक तरफ जहां ठंड ने कहर बरपा रखा है। तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना का कहर अभी जारी है। देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी लिस्ट में दिल्ली का नाम भी शामिल है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के ओमिक्रॉन बढ़ते मामलों को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया और राज्य में कई चीजों पर पाबंधियां लगा दी है।

सांकेतिक फोट

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल 15 दिन के लिए बंद किए जाने की घोषणा की गई है। इस ऐलान के बाद 31 दिसंबर से अगले साल 14 जनवरी तक 8वीं तक के परिषदीय स्कूल बंद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते 31 दिसंबर से अगले साल 14 जनवरी तक 8वीं तक के परिषदीय स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बाबत विस्तार से एक गाइडलाइन भी जारी की है। इसके तहत स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करानी होगी। अगर स्कूल में किसी को भी जुकाम, बुखार के लक्षण दिखते हैं तो उसे तुरंत घर पहुंचाने की व्यवस्था स्कूल को करनी होगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि शासन ने शीतकालीन अवकाश के लिए आदेश दिए हैं। इसके तहत सभी सरकारी विद्यालयों को शुक्रवार से विद्यालय बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। निजी स्कूलों के लिए कोई दिशानिर्देश नहीं है।

LIVE TV