अपनी ही पार्टी पर वरुण गांधी ने उठा दिया सवाल, बोले- रात में कर्फ्यू सुबह रैलियां समझ से परे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सांसद वरुण गांधी का पार्टी के खिलाफ बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार वरुण गांधी ने देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए नाइट कर्फ्यू को लेकर सवाल उठाए हैं। वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।

बता दें कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ गई हैं। क्योंकि भारत के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले मिलने शुरू हो गए हैं। भारत में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 578 मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों के देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू हैं। नाइट कर्फ्यू के साथ ही कोरोना से जुड़े अन्य नियन भी लागू किए गए हैं।

LIVE TV