Omicron के डर से UP में इस दिन से नाइट कर्फ्यू का ऐलान

भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण दिन प्रति दिन बढ़ता जै रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार (Central Govt) ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है, जिसके बाद राज्य सरकारों ने पाबंदियां (Covid Restrictions) लगानी शुरू कर दी है। गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Uttar Pradesh) लगाने का फैसला ले लिया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे और कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कल यानी 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in UP) लगा दिया गया है। 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हर रोज यूपी में नाइट कर्फ्यू लगेगा। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू के ऐलान के साथ ही इसको लेकर गाइडलाइंस (UP Night Curfew Guidelines) की भी घोषणा कर दी है। गाइडलाइन के अनुसार, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। गाइडलाइन के अनुसार, शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति होगी, लेकिन आयोजनकर्ता को इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देनी होगी।

भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक इसके 358 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जहां 88 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़े: ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए 5 चुनावी राज्यों में रैलियों पर लगे रोक, सुप्रीम कोर्ट में लगी अर्जी

LIVE TV