Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन हुआ महंगा, जानिए नए Plans के बारे में सबकुछ

भारत में अमेज़न प्राइम की कीमत में बदलाव किया गया है। भारत में सभी प्लान्स में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। भारत में अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की कीमत पहले एक साल के लिए 999 रुपये रखी गई थी। अमेज़न प्राइम वार्षिक योजना की कीमत 1,499 रुपये होगी। यानी कि Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन महंगा हो गया है। तो चलिए आपको बताते हैं नए प्लान्स के बारे में सबकुछ-

129 रुपये वाला मंथली प्लान हुआ 179 रुपये का-
कंपनी ने Amazon Prime के मंथली प्लान और Amazon Prime के क्वार्टरली प्लान की कीमत में भी बदलाव किया है। बेस मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 129 रुपये के बजाय 14 दिसंबर से 179 रुपये होगी।

क्वार्टरली पैक की कीमत भी बढ़ी-
इसी तरह, क्वार्टरली पैक, जिसकी कीमत पहले 329 रुपये थी, अब भारत में 459 रुपये में उपलब्ध होगा। मूल्य निर्धारण में परिवर्तन उन लोगों को प्रभावित नहीं करेगा जिनके पास वर्तमान में एक्टिव मेंबरशिप है। अमेज़न प्राइम मेंबरशिप वाले ग्राहकों को सेवा के तहत मिलने वाले सभी लाभ मिलते रहेंगे। इनमें योग्य पिन कोड पर एक दिन/दो दिन की डिलीवरी, अमेज़न प्राइम वीडियो मेंबरशिप, अमेज़न प्राइम म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन आदि शामिल हैं। ग्राहकों को वार्षिक अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और डेली लाइटनिंग डील्स तक जल्दी पहुंच मिलती है।

4 साल बाद बढ़ी कीमत-
Amazon ने 2017 के बाद पहली बार भारत में अपनी प्राइम सब्सक्रिप्शन सेवा की कीमत में वृद्धि की है। इस सेवा को 2016 में 499 रुपये प्रति वर्ष की प्रारंभिक कीमत पर पेश किया गया था, जिसे बाद में 2017 में संशोधित कर 999 रुपये कर दिया गया था।

LIVE TV