भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार किया किट, 2 घंटे में Omicron का लगाएगी पता

कोरोना का नया वैरिएंट Omicron धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। इस वैरिएंट के भारत में भी कई मामले सामने आए हैं। फ़िलहाल, इस वैरिएंट का पता लगाने के लिए लोगों के सैंपल को लेकर जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा जाता था। जीनोम सिक्वेसिंग के बाद इस वैरिएंट की पुष्टि होती थी, जिसमें क़ाफ़ी वक़्त लगता है। लेकिन अब असम के डिब्रूगढ़ में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) ने एक ऐसी किट बनाई है, जो कोरोना के नए वैरिएंट का मात्र 2 घंटे में पता लगा सकती है।

सीनियर साइंटिस्ट डॉ विश्वज्योति बोरकाकोटी (Dr Biswajyoti Borkakoty) के नेतृत्व में ICMR और RMRC के वैज्ञानिकों की टीम इस किट पर 24 नवंबर से काम कर रही थी। इसके लिए ICMR  ने कोरोना Omicron रोगियों के 1,000 से अधिक सैंपल का परीक्षण किया, जिनमें कुछ अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हैं। फ़िलहाल, इस टेस्टिंग किट की लाइसेंसिंग प्रक्रिया चल रही है और संभवतः अगले सप्ताह से यह किट लैब के लिए उपलब्ध होगी।

डॉ विश्वज्योति बोरकाकोटी (Dr Biswajyoti Borkakoty) ने बताया कि, “ICMR-RMRC की टीम ने कोरोना का नया वैरिएंट Omicron (B.1.1.529) SARS-CoV-2 (COVID-19)  का पता लगाने के लिए हाइड्रोलिसिस जांच-आधारित रीयल-टाइम RT-PCR को डिजाइन किया है। इससे Omicron वैरिएंट के बारे में 2 घंटे में पता लग जाएगा।”

यह भी पढ़ें – “वैक्सीन की तीसरी बूस्टर डोज़ है Omicron के ख़िलाफ़ प्रभावी”: UKHSA

LIVE TV