विराट या रोहित, कौन है बेहतर कप्तान, देखें रिकॉर्ड

भारत के दक्षिण अफ़्रीका दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का एलान करने के साथ-साथ भारत की वनडे टीम के नए कप्तान का भी ऐलान कर दिया है। T-20 के बाद अब वनडे के लिए भी रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। रिकॉर्ड्स की बात करें तो कप्तानी में रोहित का रिकॉर्ड विराट कोहली से क़ाफ़ी बेहतर है। 2023 में होने वाले वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए रोहित वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम तैयार करना चाहेंगे, जिसके लिए उनके पास बहुत समय है।

विराट की कप्तानी-

विराट ने 2017 में भारत की वनडे कप्तानी की कमान संभाली थी। एक कप्तान के तौर पर विराट का रिकॉर्ड क़ाफ़ी बेहतर है, लेकिन फिर भी वह कोई ICC टूर्नामेंट नहीं जीत सके। IPL में भी अब तक वह अपनी टीम RCB को जीत नहीं दिला सके हैं। वहीं, भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित का IPL में क़ाफ़ी बेहतर और शानदार रिकॉर्ड रहा है। रोहित की टीम MI नें अब तक 5 IPL सीज़न में जीत हासिल की है।

रोहित की कप्तानी-

कोहली की ग़ैरमौजूदगी में जब भी रोहित को भारत की कप्तानी की कमान संभालने का मौक़ा मिला है, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। 2018 के निदाहास ट्रॉफ़ी और एशिया कप में रोहित ने भारत को बेहतरीन जीत दिलाई थी। इन दोनों टूर्नामेंट में रोहित की कप्तानी के क़ाफ़ी चर्चे हुए थे।

कप्तानविराट का वनडे और टी-20 में रिकॉर्ड

विराट ने 95 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 65 मैचों में भारत को जीत मिली और 27 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस हिसाब से विराट की कप्तानी में भारत को 70.43 फ़ीसदी वनडे मैच में जीत मिलती है। विराट ने 50 T-20 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 30 मैचों में भारत को जीत मिली और 16 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा और इसमें से 2 मैच टाई रहे, जिसे भारत ने सुपरओवर में जीता और 2 मैच बेनतीजा रहे।

कप्तान’ रोहित का वनडे और टी-20 में रिकॉर्ड

रोहित ने 10 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 8 मैचों में भारत को जीत मिली और 2 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस हिसाब से रोहित की कप्तानी में भारत को 80 फ़ीसदी वनडे मैच में जीत मिलती है। रोहित ने 22 T-20 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 18 मैचों में भारत को जीत मिली और 4 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। रिकॉर्ड्स की बात करें तो रोहित की कप्तानी के रिकॉर्ड विराट से क़ाफ़ी बेहतर है।

यह भी पढ़ें – Mitchell Starc ने 85 साल बाद दोहराया इतिहास, Ashes Series की पहली ही गेंद पर Rory Burns का लिया विकेट

LIVE TV