बेटे के निकाह में खुला पिता का 10 साल पुराना राज, परिवार के पैरों तले खिसक गई जमीन

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में पिता की दूसरी बीवी का राज पहली बीवी से हुए बेटे की शादी में खुल गया जिसके बाद पहली बीवी, बेटे और बेटियां दूसरी बीवी के घर पहुंच गए। उन्होंने महिला से मारपीट कर डाली और बचाव में आए पड़ोसियों को भी पीटा। उन पर पथराव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो बेटियों को पकड़ लिया कर और उन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला बोदला निवासी अली मोहम्मद का है जिसने दो निकाह किए हैं। उनकी पहली बीवी मोसिमा से तीन बेटे और दो बेटियां हैं लेकिन दस साल पहले अली मोहम्मद ने जगदीशपुरा के जय नगर निवासी मरियम से भी निकाह कर लिया था, जिससे दो बच्चे हैं।

अली की पहली बीवी और बच्चों को उनके दूसरे निकाह की कोई सूचना नहीं थी। वह चोरी छिपे अपनी दूसरी बीवी से मिलने जाया करते थे। तीन दिन पहले पहली बीवी मौसिमा के दूसरे बेटे की शादी का कार्यक्रम था। जिसमें अली ने अपनी दूसरी बीवी को बुलाया था। इससे बेटे और बेटियों  को उनके दूसरे निकाह का पता चला।

थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मारपीट में मरियम, उनके पड़ोसी सत्यप्रकाश, उनकी पत्नी संपत और राहुल घायल हो गए। मरियम की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धारा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने रेशमा और रुकसार को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े-‘ब्लाउज’ बना मौत का कारण महिला ने पति से झगड़ा होने पर की आत्महत्या

LIVE TV