Box Office Collection Day 1: Tadap में चला अहान शेट्टी का जादू, इतने करोड़ से हुई धामाकेदार शुरुआत
‘सूर्यवंशी’, ‘बंटी और बबली 2’, ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘एंटीम: द फाइनल ट्रुथ’ के बाद मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म तड़प दुनिया भर में 1600 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म को लेकर काफी देर तक बज़ बना रहा। फिल्म के गाने और ट्रेलर के बाद ‘तड़प’ को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्यार मिला है। ओपनिंग डे पर अहान शेट्टी का धमाका देखकर फिल्ममेकर्स ये मान रहे हैं कि आने वाले समय में अहान बॉलीवुड में धमाका करेंगे।
Tadap की पहले दिन की कमाई
अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म ‘तड़प’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। Box OfficeIndia.com के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन करीब 4.30 करोड़ की कमाई की है, जो शानदार है। पहले दिन के हिसाब से यह एक अच्छा अंक माना जा रहा है। फिल्म समीक्षक इसे सर्वश्रेष्ठ मान रहे हैं क्योंकि सलमान खान और आयुष शर्मा की ‘एंटीम’ इस समय सिनेमाघरों में है। ऐसे में सिनेमाघरों में ‘तड़प’ देखना लोगों के लिए बड़ी बात है। लेकिन फिल्म की असली चुनौती इस वीकेंड पर होगी।
Tadap साल की तीसरी सबसे बड़ी शुरुआत
जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 ने भी पहले दिन सिर्फ 2 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, सलमान खान की अंतिम को भी पहले दिन केवल 4.75 करोड़ ही मिले थे। इन सब बातों और नई स्टार कास्ट को देखते हुए ‘तड़प’ की पहले दिन की कमाई शानदार बताई जा रही है। ‘तड़प’ साल 2021 की तीसरी सबसे बड़ी शुरुआत है।
‘तड़प’ ‘आरएक्स 100’ का रीमेक है
आपको बता दें कि ‘तड़प’ सुपरहिट फिल्म ‘आरएक्स 100’ की रीमेक है। फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया लीड रोल में हैं। फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित है, जिसे साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित किया गाय है, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित किया गया है।