घर से बाहर कर दें ये चीजें, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
साल 2021 को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। नए साल यानी 2022 को आने में अब मात्र एक माह शेष रह गया है। साल 2021 सभी के लिए चुनौतियों भरा रहा। क्यों कोरोना संक्रमण का साया इसपर था, ऐसे में लॉकडाउन ने लाखों लोगों से उनसे उनकी जॉब छीन ली। ऐसे में लोग आर्थिक तंगी का शिकार हुए। वहीं, आने वाला साल लोगों के लिए नई चुनौतियां, आशा की नई किरण और आर्थिक तंगी से उभरने वाला है। पुराने साल की चुनौतियों, संघर्षों और अशुभताओं को भूलकर आप भी चाहते हैं कि नए साल में आपके साथ शुभ ही शुभ हो, घर में खुशियां रहें और धन की कमी न रहे, तो वास्तु के अनुसार 2022 आने से पहले कुछ चीजों को घर से बाहर कर दीजिए। घर में रखी कई अशुभ चीजों से बरकत कम हो जाती है। ये चीजें खुद से कर दें दूर…
खंडित मूर्तियां-
नए साल के स्वागत से पहले घर को अच्छी तरह साफ कर लें। मंदिर में रखी खंडित मूर्तियों को घर से हटा दें। क्योंकि ये आर्थिक तंगी को दावत देती हैं।
खराब घड़ी-
जीवन में समय का बहुत महत्व है। ऐसे में समय दिखाने वाली घड़ी को अनदेखा न करें। यदि घर में कोई घड़ी खराब पड़ी है, तो उसे तुरंत ही घर से बाहर निकाल दें। रुकी हुई घड़ी से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।
टूटा हुआ कांच-
घर में किसी भी तरह का कांच टूटा हो तो उसे तुरंत हटा दें। टूटा कांच वास्तु दोष लेकर आता है और इससे मानसिक तनाव भी बना रहता है।
फटे जूते-चप्पल
नव वर्ष से पहले घर की सफाई करते समय अपने पुराने और फटे जूते-चप्पलों को बाहर निकालना न भूलें। फटे जूते और चप्पल घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं। इससे भी धन का अभाव बना रहता है।