साइबर जागरुकता दिवस : डिजिटल पेमेंट करते समय इस बात का रखें विशेष ध्यान
साइबर जागरूकता दिवस पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एक विशेष व्याख्यान आयोजित हुआ। यह व्याख्यान कुलपति प्रो विनय पाठक की अध्य्क्षता में उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा आयोजित किया गया। व्याख्यान की शुभारंभ संकाय के निदेशक प्रो संजीव कुमार त्रिवेदी सहित सभी अतिथियों ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लखनऊ विश्विद्यालय के डॉ पुनीत मिश्र ने अपने वक्तव्य में सभी को हर प्रकार के साइबर क्राइम के विषय में बताया।
उन्होंने अपने वक्तव्य में साइबर क्राइम से जुड़ी सभी सावधानियों को बताते हुए कहा कि अपने सभी डाक्यूमेंट्स को आप किस प्रकार से उपयोग करें। अपने डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की पेमेंट करते समय हमें विशेष रूप से सिम से संबंधित जानकारी को अच्छे से जानकर ही उपयोग करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक आयी टी प्रभारी डॉ सुमन कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रो मसूद आलम, प्रो हैदर अली, प्रो चंदना डे, डॉ आर के त्रिपाठी सहित सभी Foet के शिक्षक गण और भारी मात्रा में छात्रों ने प्रतिभाग किया।