उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सात पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस विभाग भी इससे अछूता बच नहीं पाया है। पौड़ी जिले के सात पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया है। ऐसे में अब प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों का कोविड टेस्ट कराया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के जिला प्रभारियों को निर्देश दिए है कि सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नए सिरे से कोरोना टेस्ट कराए जाएं, जिससे यह पता चल सके कि कितने पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। वहीं, संक्रमित पाए गए सात पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों व परिवार वालों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

आगामी पी एम मोदी के देहरादून दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी में तैनात हर पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट कराया अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़े-‘Omicron’ वैरिएंट पर क्या कहता है WHO, पढ़ें पूरी ख़बर

LIVE TV